मुख्यमंत्री का बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान, बढ़े हुए पुराने बिजली बिलों की नहीं होगी वसूलीमुख्यमंत्री शिवराज ने अवैध कॉलोनी, अस्पतालों द्वारा ज्यादा बिल वसूली को लेकर भी बात की,देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में 550 टन क्षमता के बॉयोमिथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक दिन के प्रवास पर इंदौर पहुंचे। सीएम ने यहां स्पेशिएलिटी अस्पताल की सौगात इंदौरियों को दी। इसके साथ ही देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में 550 टन क्षमता के बॉयोमिथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास भी किया। सीएम ने यहां 155 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस दौरान कई मुद्दे पर सीएम सख्त नजर आए। बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पुराने बढ़े हुए बिल की वसूली स्थगित कर दी गई है। साथ ही निजी अस्पतालों द्वारा ज्यादा बिल वसूली पर भी वे भड़के। उन्होंने कहा कि किसी को भी मरीजों को लूटने की अनुमति नहीं दी जा जाएगी। कलेक्टर- कमिश्नर बैठकर रेट तय करें।
बिजली बिल को लेकर कहा
सीएम ने रेसीडेंसी कोठी में मीडिया से बात करते हुए बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से जनता पर मनमाना भार नहीं लादने दिया जाएगा। हमने तय किया है कि बढ़े हुए पुराने बिल की वसूली नहीं होगी। अभी हमने इसे स्थगित कर दिया है। बढ़े हुए पुराने बिलों की जांच पड़ताल के बाद बाद में इस पर फैसला लिया जाएगा। अगले महीने केवल एक महीने का ही बिजली बिल आएगा।