देवास । स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एम.पी.शर्मा, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एम.पी.शर्मा द्वारा प्रारम्भ मे जिले कि स्वास्थ्य/चिकित्सा सुविधाओ व व्यवस्थाओं के साथ-साथ जिले मे संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमो योजनाओ की जानकारी दी गई।
बैठक मे निर्णय लिया गया कोरोना कोविड-19 के नियंत्रण के लिये समस्त स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ,पैरामेडिकल स्टाॅफ,आशा कार्यकर्ता ,आँगनवाडी कार्यकर्ता के साथ-साथ मेडिकल स्टौर,प्रायवेट चिकित्सा व्यवसायियों, नर्सिग होम को भी सार्थक एप डाउनलोड कर बुखार, सर्दी, खाॅसी, जुखाम के मरीजो की करनी एंट्री होगी। मेडिकल स्टौर से दवा लेने वाले व प्रायवेट क्लीनिक तथा नर्सिंग होम मे उपचार कराने वाले समस्त बुखार, सर्दी, खाॅसी, जुखाम के मरीजो की एन्ट्री करने की अनिवार्यतः जिम्मेदारी संबंधित संस्था के संचालक की रहेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय के साथ-साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,को कायाकल्प के अंतर्गत अधोसंरचना,संसाधनों एवं अन्य व्यवस्थाओ को अपग्रेड करे तथा सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करायी जायेे। उन्होंने आम नागरिको को सहज सुलभ समयबध्द्, गुणवत्तापुर्ण व प्रोटोकाल के अनुरूप स्वास्थ्य /चिकित्सा सेवाओं का लाभ व पात्र हितग्राहियों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये जिम्मेदारी सिविल सर्जन व समस्त बी.एम.ओ. को सौपी गई। इसमे संबंधित एसडीएम व सीईओ.जनपद पंचायत से समन्वय बनाकर उनसे सहयोग लेने के निर्देश दिए।
देवास शहरी क्षेत्र मे टीकाकरण कम उपलब्धी पर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया एवं देवास शहरी क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले मे बच्चो तथा गर्भवती महिलाओं को चिंहित कर विशेष कार्ययोजना बनाकर शतप्रतिशत टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं की देखरेख चार चिकित्सकीय जाॅच एक सप्ताह के अंदर पुर्ण करने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर से शुक्ला ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें निरंतर रखते हुए शतप्रतिशत उपलब्धी प्राप्त करने तथा प्रसव शतप्रतिशत संस्थागत प्रोटोकाल के अनुरूप हो व अनमोल व अन्य आनलाईन एन्ट्री निरन्तर शतप्रतिशत के लििये भी निर्देशित किया।
कोरोना कोविड-19 के कार्यो के प्रति अत्यधिक संचेत रहने के निर्देश दिये गये संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग व होम क्वारन्टाइन के साथ साथ कोरोना पाॅजिटिव मरीजो को उनके घर पर होम आईसोलेशन की व्यवस्था होने पर होम आईसोलेशन कर उनका टैम्प्रेचर,आक्सीजन सेचुरेशन की जाॅच के साथ साथ प्रोटोकाल के अनुसार उनके उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। फीवर सर्वे निरन्तर रखने आम नागरिको मे सोशल डिस्टेन्स रखने व मास्क पहनने हेतु पालन करवाये जाने के निर्देश दियें। संदिग्ध मरीजो को होम क्वारन्टाइन किया जाकर ,स्वस्थ व्यक्तियों के सम्पर्क से दुर रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दियें।
बैठक मे समस्त कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्यक्रम की पावर पाईन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की उपलब्धी प्रदेश स्तर पर सर्वोत्तम होने की जानकारी डाॅ.शिवेनद्र मिश्रा द्वारा दी गई। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास शीतला पटले द्वारा भी आवश्यक निर्देश दिये । स्वास्थ्य समिति सदस्यगण बैठक मे उपस्थित रहे।