देवास। शहर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं आम नागरिक राहगीरों को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत बिना मास्क पहने राहगीर नागरिकों को नगर निगम द्वारा गठित दल एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले राहगीर नागरिकों के चालान बनाए जा रहे हैं साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं मास्क नहीं तो जिंदगी नहीं के अंतर्गत मास्क पहनना अनिवार्य है स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं परिवार को भी सुरक्षित रखें इस संदेश से प्रशासक चंद्रमौली शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर के प्रमुख मार्गो एवं प्रमुख चौराहों तथा शहर में प्रवेश द्वारों पर गठित दल द्वारा चलान कार्रवाई की जा रही है इसके अंतर्गत शहर में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की जा रही है ट्रैक्टर मशीन एवं छोटी फायर से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है संक्रमित क्षेत्रों में एवं संक्रमित मरीजों के घर के आस.पास सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है

आम नागरिक आम राहगीर सभी से अपील है मास्क पहनकर घर से निकले अनिवार्य आवश्यक हो तो घर से निकले तथा निगम से घर.घर कचरा वाहन गाड़ियों में ठोस अपशिष्ट पदार्थ के अलावा एक डस्टबिन लगाई गई है जिसमें संक्रमित कचरा या उससे संबंधित कोई भी चीज उसी डस्टबिन में डालने के लिए अनुरोध नगर निगम करता है । संक्रमित क्षेत्र से या संक्रमित परिवार से कचरा गाड़ी वाहन में अगर कोई संक्रमित अपशिष्ट पदार्थ या बोतल जैसी कोई अन्य चीजें डाली जाना है वह काली पन्नी में लपेट कर उसे बांधकर प्रथक से लगी डस्टबिन में ही डालें एवं कचरा गाड़ी के चालक को इसके बारे में बताने का कष्ट करें।