• आरोपियों के पास से 8 मोटर साइकिल सहित 8 लाख का मश्रुका जब्त
देवास। शहर में लगातार हो रही मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए मोटर साईकिल चोरी की वारदात को रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उ नि. पवन यादव के मार्गदर्शन में टीम द्वारा 2 शातीर वाहन चौरो को पकडा। जो शहर में विभीन्न स्थानो व आसपास के शहरो से वाहन चुराते थे। आरोपीयो के पास से बुलेट, पल्सर, एक्टीवा,पेशन प्रो, एचएफ डीलक्स सहित कुल 8 मो. सा. सहित कुल 8 लाख रूपये का माल जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1- अमन पिता शिराज उददीन कुरेशी उम्र 19 साल निवासी आनंद नगर देवास
2- जावेद खान पिता कल्लु खान उम्र 18 साल निवासी आनंद नगर देवास
सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री उनि पवन यादव, उनि कपिल नरवले, उनि राकेश नरवरिया, आर. रवि परिहार, रजत चैहान, महिला आर. नेहा ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।