थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुए संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत किया प्रकरण दर्ज
देवास । शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में आने वाले मोती बंगला के मैन रोड स्थित गुरुकृपा फोटोकॉपी नामक दुकान पर कल पुलिस द्वारा लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने पर दुकान संचालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की बताया जा रहा कि शुक्रवार शाम करीब सवा पाँच बजे थाना कोतवाली को सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने जब मोती बंगला स्थित गुरूकृपा फोटोकॉपी पर जाकर देखा को दुकान संचालक द्वारा बाहर से दुकान की शटर लगाकर अंदर से दुकान संचालित की जा रहा थी। पुलिस द्वारा दुकान की जब शटर उठाई गई तो अंदर प्रशांत पिता ओमप्रकाश विजयवर्गीय निवासी विष्णु कॉलोनी फोटोकॉपी की दुकान संचालित कर रह था। जिसको देख पुलिस द्वारा युवक का कोरोना सैंपल लिया गया व दुकान संचालक के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन अंतर्गत धारा 188 के तहतकार्यवाही की गयी।
