• चाक़ू लगने से एक व्यक्ति की मौत, S.C/S.T एक्ट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज
देवास। शहर में मोती बंगला स्थित झुग्गी – झोपडी में विवाद हुआ जिसमें प्रकाश गोयल पिता गोविन्द गोयल उम्र 34 वर्ष की मौत हो गयी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार रात को आरोपी गोला, कुरा, छोटू तीनो निवासी मोती बंगला झुग्गी – झोपडी ने मृतक प्रकाश गोयल उसकी पत्नी कमला व पुत्र दीपक के साथ घर के सामने मारपीट की तथा आरोपी गोला ने मृतक प्रकाश के घर में घुसकर जान से मारने की नियत से प्रकाश के कमर के नीचे चाकू मारे जिससे प्रकाश का अत्यधिक खून बह जाने के कारण उस्की मृत्यु हो गयी। मामले को नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने विवेचना में लिया है तथा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309, 449, 34 IPC 3(2)v S.C , S.T एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।