बागली- अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रत्येक सनातन परिवार में यज्ञ आयोजन संपन्न कराने की अपील की थी! बागली गायत्री परिवार द्वारा निशुल्क रूप से विगत कुछ दिनों से हवन सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी समय आने पर बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर 11 सौ से अधिक परिवारों में गायत्री मंत्र महामृत्युंजय जाप के साथ कोरोना नामक महा बीमारी को दूर करने की भावना से यज्ञ संपन्न हुए बड़े बुजुर्ग महिला पुरुष एवं बच्चों ने मंत्रोचार के साथ आहुतियां दी मातृशक्ति महिला मंडल द्वारा भी इस आहुति के लिए कई परिवारों को तैयार किया गायत्री परिवार से जुड़े परिवारों ने बताया है कि मन को शांति तो मिल रही है इस यज्ञ से और प्रतिफल भी अवश्य मिलेगा वातावरण शुद्धि के साथ वायरस से मुक्ति मिलेगी बहुत दिनों से दुखी खबरों ने मन को अशांत कर रखा था यज्ञ करने से नई ऊर्जा भी मिली है अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े रामप्रसाद खराडिया दाखा कारपेंटर विजय यादव पूनम गोस्वामी ने इसे सनातन धर्म की सफलता बताते हुए कहा कि यह ऊर्जा के संचार का माध्यम है वर्तमान में इसकी बहुत आवश्यकता है बागली एसडीओपी राकेश व्यास द्वारा यज्ञ की महत्वता बताते हुए कहा कि गाय का गोरक्ष गोमूत्र और गौ घृत हवन में उपयोग करने से जीवंत या मृत आर एन ए हो या डीएनए बैक्टीरिया नष्ट हो जाता है हवन करने से विशेष प्रकार का आभामंडल प्रकृति में बनता है हवन के समय लगने वाली सामग्री जौव,तिल, गूगल, कपूर, घी, सभी वस्तू सुरक्षा कवच बनाती है तथा ऑक्सीजन को कई गुना फिल्टर करके प्रकृति से पुनः लेकर हमें वापस देती है
सुनील योगी