कन्नौद: मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के नेता तेजस्वी माँजरेकर ने अपने गृह नगर कन्नौद में चलाया “टीकाकरण जन जागृति अभियान”। अपने अभियान में तेजस्वी नगर के अलग-अलग वार्डो में लाउड स्पीकर पर जनता से अनुरोध करते दिखाई दिए और कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी स्त्री व पुरुष टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य कराये।
तेजस्वी ने बताया कि सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक सरकारी अस्पताल कन्नौद व खातेगांव में टीकाकरण किया जा रहा है, जिन्होंने ने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है वो अतिशीघ्र टीकाकरण कराये और अपने साथ अपने समुदाय, समाज और जान पहचान के लोगो को टिका लगवाने हेतु प्रोत्साहित करें।
तेजस्वी ने यह भी बताया कि सरकार टीकाकरण के लिए जन जागृति लाने में असफल रही है और लोगों में टीकाकरण को लेकर डर है, उसी डर और अज्ञानता को खत्म करने के लिए तेजस्वी माँजरेकर ने इस अभियान की शुरुवात की।
अपने प्रचार के दौरान तेजस्वी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोंगो को अपील करते नज़र आये जिसमे उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग से ऊपर के नागरिक www.covin.g ov.in पर जाकर टीकाकरण के लिए पंजीयन करा सकते है व अन्य सथियो व परिजनों का पंजीयन भी कर सकते है।
नगर के सभी 15 वार्डो में यह जागृति अभियान चलाया जायेगा जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्नौद ने भी तेजस्वी की मदद प्रचार अभियान में की है, तेजस्वी ने बताया यह संकट का समय है और सभी को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
चंचल भारतीय✍️