देवास। मधु नामक युवती निवासी गांधी चौक ढांचा भवन जो की जिले के भूतियाखुर्द की मूल निवासी है। उसने 15 जुलाई शाम को अज्ञात कारणों से दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को मिली जिस पर मौके पर पहुंचकर शव को फांसी से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहाँ
मृतिका पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। आज दोपहर में मृतिका का अंतिम संस्कार भी उसके पैतृक निवास पर किया गया था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, साथ ही मामले को लेकर विवेचना की जा रही है।
परिजनों ने बताया मधु मालवीय मूलत: जिले के भूतियाखुर्द की निवासी है, उसकी एक वर्ष पूर्व सगाई श्रीराम पिता विक्रम सिंह सिन्दल निवासी निपानिया धाकड़ जिला शाजापुर के साथ हुई थी। मधु व श्रीराम की नौकरी रिलायंस मॉल मांगलिया इंदौर में थी। दोनों पिछले एक वर्ष से ढांचा भवन में सिद्धनाथ सिंह मकवाना के मकान में किराए से रहते थे। यहां से दोनों एक ही बाइक पर नौकरी के लिए जाते थे। वहीं कल गुरूवार को युवती मधु का अवकाश था वह घर पर ही थी और युवक नौकरी पर गया हुआ था। इस बीच युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या अज्ञात कारणों से कर ली थी। कल जैसे ही शाम 6.30 बजे के दरमियान युवक श्रीराम घर पर पहुंचा तो उसने युवती मधु को फांसी पर लटका पाया था, जिस पर उसने तत्काल आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी थी।
इधर युवती के परिजनों का आरोप है कि जब एक वर्ष पूर्व सगाई हो गई थी उसके बाद 8 मई 2021 को शादी निकली थी जिसकी पूरी तरह से तैयारी हो गई तो उस बीच 4 मई को लडक़ा श्रीराम कोरोना संक्रमित हो गया था उसके बाद वह उसके घर पर उपचार था। इस बीच शादी टल गई थी। उसके बाद अभी पुन: शादी की बात निकली तो लडक़े ने शादी करने के लिए मना कर दिया था। वैसे दोनों की शादी की बात देवउठनी ग्यारस पर तय हुई थी। वहीं लडक़े के द्वारा शादी करने के लिए मना करने पर लडक़ी के परिजनों का कहना था कि जब दोनों साथ रहकर एक ही जगह पर नौकरी कर रहे हैं तो शादी करने के लिए लडक़ा क्यों मना कर रहा है। वहीं परिजनों को संदेह है कि लडक़े ने शादी के लिए मना किया तो उनकी लडक़ी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।