क्षेत्र के युवाओं व नागरिकों से किया टीकाकरण के लिए पंजीयन के लिए कर रहे है अनुरोध: तेजस्वी मांजरेकर
कन्नौद: भारतीय युवा कांग्रेस के नेता तेजस्वी माँजरेकर कोविड की दूसरी लहर को लेकर पहले से सरकार को चेता रहे थे, जिले में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी तेजस्वी ने कलेक्टर को सन्देश भेजा था।
तेजस्वी ने युवाओं को अपने सन्देश में कहा कि सभी को ऑनलाइन पंजीयन कोविड के टीके के लिए करवाना है व जो लोग अपना पंजीयन नहीं कर पा रहे उनकी मदद राष्ट्रहित में करनी है, तेजस्वी के अनुसार संकटकाल में मदद करना ही सही मायनों में राष्ट्रभक्ति है।
आपको बता दे तेजस्वी माँजरेकर खातेगांव विधानसभा में युवाओँ के बीच लोकप्रिय व सतत रूप से सक्रिय जुझारू युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता है जो राहुल गाँधी व प्रदेश अध्यक्ष विक्रान्त भूरिया के नेतृत्व में कोरोनाकाल में लोगों की सहायता कर रहे है।
चंचल भारतीय✍️