बागली (सुनील योगी)- 13 जुलाई मंगलवार को यूनाइटेड प्रेस क्लब संभागीय सचिव सुनील योगी ने अपने जन्मदिन को अनूठे अंदाज में मनाया क्षेत्र के केसरी नंदन आराधना स्थलों पर केसरिया फूल के गुलमोहर पौधे जन्म दिवस के अवसर पर लगाएं पत्रकार का जन्म दिवस था इसलिए क्षेत्र के सभी पत्रकार शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार विनय बोथरा हीरालाल गोस्वामी मोहन खराडिया गोलू राठौर संदीप जयसवाल गौरी शंकर जोधा सहित कई पत्रकार पदाधिकारी और अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे इस अवसर पर प्रेस क्लब के संभागीय सचिव सुनील योगी ने बताया कि वर्तमान में हरियाली के बगैर खुशहाली नहीं आ सकती इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उन्हें गोद ले लगभग 5 वर्ष तक उन्हें जीवित करके स्वच्छ स्वस्थ करके अनुकरणीय पहल करें पौधे लगाना सरल है लेकिन उन्हें पर्यावरण में सदाबहार शामिल करना कठिन जरूर है लेकिन मुश्किल नहीं इसी अवसर पर भोमिया जी मंदिर परिसर में पत्रकारों ने आगामी गठन के विषय में चर्चा भी की शीघ्र ही बागली प्रेस क्लब का गठन भी होगा उक्त बातें महामंत्री संदीप जयसवाल ने बताते हुए कहा कि अगले माह बागली प्रेस क्लब की पुरानी कमेटी का कार्यकाल पूर्ण हो जाएगा तो नवीन गठन करना है