देवास अरलावदा राजपूत समाज द्वारा हिंदू वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 482 जन्म जयंती मनाई गई जिसमें ग्राम अरलावदा में स्थित प्रतिमा पर राजपूत समाज के सदस्यों द्वारा दूध अभिषेक का पुष्प माला पहनाकर जयंती मनाई गई इस अवसर पर राजपूत समाज के सदस्य उदय सिंह राजपूत कुंवर जीतू जिराती कुंवर शंभू सिंह राजपूत दीपक राजपूत नाना राजपूत कृष्णा राजपूत हरपाल सिंह रितिक संदीप आदि समाज के लोग एकत्रित होकर पुष्प माला पहनाकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई।
?️नरेंद्र चौहान