बागली /बेहरी(सुनील योगी) – पानी रोको अभियान पर मध्यप्रदेश शासन करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, उसी की तरह विगत 6 वर्ष पूर्व बेहरी क्षेत्र के प्रसिद्ध इमलीवाला खाल पर गांव के निकट कृषक मुकेश महाराज परमानंद बागवान हीरालाल गोस्वामी एवं अन्य कृषकों के निजी खेत से होकर गुजरने वाले नाले पर स्टॉप डेम की कार्य योजना बनाई गई जिसकी स्वीकृति भी मिल चुकी थी! किंतु अचानक रोजगार सहायक द्वारा गलत जानकारी भेज कर इस नाले पर बनने वाले स्टाप डेम की कास्ट (लागत कीमत) बढ़ा कर बता दी और इस्टीमेट ₹7 लाख रुपए की बजाए ₹18 लाख रुपए का प्राक्कलन तैयार कर जिला मुख्यालय पहुंचा दिया और जरूरी कार्य जिसमें जल रोको अभियान के इस काम को रुकवा दिया! और उसी राशि से अन्य स्थान पर निजी व्यक्ति को लाभ देने के लिए उसकी भूमि सुधारने के लिए रोजगार सहायक द्वारा स्थान का चयन उसके खेत के पास गुणवत्ता विहीन स्टॉप डेम बना भी विगत दिनों बना दिया यह कार्य व्यक्तिगत लाभ देने के लिए किया गया इसी दौरान डेम बनाने के लिए आई शासकीय मशीन से वहां रहने वाले संबंधित रिश्तेदार के खेत पर सुधार दीया और राशि नरेगा से निकालली गई, जिस स्थान पर वर्तमान में स्टाप डैम बनाया गया वहां पानी रोकने का बहुत कम उपाय है! मात्र दो किसानों के खेत का पानी ही पहुंचता है उस डेम मे
ओर थोड़ी ही दूरी से नाले का उद्गम स्थल भी है! इसलिए वहां स्टाप डेम बनना व्यर्थ हो गया
ग्रामीणों का कहना है कि यह बंनाने से रुपए की अनावश्यक बर्बादी हुई है यही स्टाप डेम उचित स्थान पर बनता तो कई किसानों को फायदा होता, और नदी का जलस्तर भी बढ़ता इस बात का विरोध भी बड़े स्तर पर किया गया लेकिन रोजगार सहायक ने किसी की नहीं चलने दी
ग्राम पंचायत ने पास किया विरोध प्रस्ताव
ग्रामीणों ने ठहराव प्रस्ताव बनाकर विरोध भी किया, इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर सोलंकी ने बताया उन्हें रोजगार सहायक द्वारा डैम बनाने की जानकारी नहीं दी गई वह भी नहीं चाहते थे कि गलत स्थान पर ग्राम पंचायत का रुपया बर्बाद हो लेकिन रोजगार सहायक की हट के कारण वहां पर बना दिया गया उसी प्रकार ग्राम पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत रायसिंह सेंधव ने स्पष्ट कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं एपीओ धीरज कानूनगो ने भी इस संबंध अनभिज्ञता जाहिर की वर्जन इमली वाले खाल पर बनने वाले स्टाप डैम की लागत राशि 1500000 रुपए से अधिक आ रही है इसलिए जिले से स्वीकृति मिलेगी और अगले सत्र में बनना संभव हो पाएगा वर्तमान में गलत स्थान पर डेम बन गया मैं उसकी उसकी जांच करवाता हूं- धीरज कानूनगो ए पी ओ जनपद बागली
इस संबंध में पूर्व सरपंच रामचंद्र जी का कहना है कि इमली वाले खाल पर बनाना बेहद जरूरी है डैम वहां पानी व्यर्थ बह रहा है अन्य स्थान पर बेवजह राशि खर्च की जा रही है