कन्नौद (चंचल भारतीय✍️) :परम पूज्य अनंत श्री विभूषित श्रीमदजगद्गुरु नागोरिया पीठाधीपति रामानुजाचार्य स्वामी जी श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के श्री मंगलाशासन मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव मंगलवार को मनाया गया। श्रीमान स्वामी जी सरकार के साथ गुजरात के खोरासा पीठाधीपति रामानुजाचार्य स्वामी जी श्री श्याम नारायण जी सरकार की कन्नौद में आगवानी हुई। श्री स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने अपने आशीर्वाद प्रवचन में राष्ट्र और समाज में धर्म पंथ का अपमान नहीं हो अपने सद मार्ग पर चलते रहे जहां पूर्वा आचार्य की कृपा होती है वहा संतो का आगमन होता है। एक समय था गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रातः इंदौर में और शाम को कन्नौद में उसी दिन गुरु पूर्णिमा महोत्सव का पुरण हो जाता था।
कन्नौद के नगर सेठ श्रीनिवास राधा किशन जी धूत बड़े सेठ जी की हवेली पर परंपरागत गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्रीमान स्वामी जी सरकार की चरण पूजन कर श्री वैष्णव भक्त जनों ने स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कन्नौद महेश्वरी समाज के अध्यक्ष गोपाल धूत, प्रवीण धूत, वेंकटेश गोरानी, ब्रजराज धूत, बृजमोहन धूत पूर्व विधायक, आशीष शर्मा विधायक, राजेश धूत, संजय धूत, बृजेश धूत, पुरुषोत्तम गोरानी, बाबू गोरानी, नर्मदा प्रसाद धूत, लक्ष्मीनारायण गोरानी, मनमोहन सिंगी, राजेश चौहान, ओम व्यास, सोनू राठी,अशोक सोनी, मोहित सोनी, सहित कई श्री वैष्णव भक्त जन उपस्थित थे वह देर रात तक सु मधुर गुरु वंदना गीत गायन का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया।