पीपरी(सुनील योगी)– रूठे इन्द्रदेवता को मानने के लिए देवास जिले के पीपरी क्षेत्र में तरह तरह के जतन किये जा रहे है,जांहा अमावस्या पर रतनपुर के युवाओं के द्वारा गांव के सभी देवताओं को नर्मदा जी का जल लाकर चढ़ाया गया एवं पूजन अर्चन किया गया, तो नर्मदा मैय्या के धाराजी तट के आसपास इंद्रभगवान को मनाने के लिए पुरुष वर्ग अनूठे तरह से लकड़ी से नृत्य कर इन्द्रदेवता से पानी बरसाने का आव्हान कर रहे है। बारिश की खेंच के चलते फसले बुरी तरह से प्रभावित हो रही है,इसी कड़ी में पीपरी में रविवार के दिन बाग रसोइ एवं खेड़ापुजन का आयोजन किया जाएगा।रतनपुर के युवाओं द्वारा मंगल वर्षा प्रार्थना लिए नर्मदा धारा जी तट तक पैदल यात्रा करके कामना की गई