कांटाफोड़ (बालकृष्ण शर्मा) – रेंज आफिस कांटाफोड़ के पूर्व रेंजर गेहलोद का स्थानांतरण कुछ माह पूर्व हो गया था मगर लोगों के मन में एक अमिट छाप छोड़ने वाले रेंजर साहब का रविवार रात को नागरिकों एवं रेंज आफिस स्टाफ के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया साथ ही सेवा निवृत हुवे महेश जोशी का भी अभिनंदन किया गया।।सभा को संबोधित करते हुवे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, कांग्रेस नेता राजेश होलानी, सत्यनारायण तिवारी,राजाराम यादव, श्रीनिवास तिवारी, निर्मल पुरोहित, अर्पित जायसवाल , बालकृष्ण शर्मा ने कहां की आज के इस दौर में जहां देखो वहां अधिकारियों कि बुराई सुनाई देती है मगर ऐसा पहला अवसर है कि लोग रेंजर रमेश गेहलोद के जाने पर दुख व्यक्त कर रहे है क्योंकि
ट्रांसफर होना विभागीय प्रक्रिया है लेकिन अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए पहचान बनाना बहुत बड़ी बात होती है उनके विभाग के कर्मचारियों व नागरिकों के साथ मधुर संबंध थे। कार्यक्रम के दौरान रेंज आफिस के स्टाफ सहित नागरिकों एवं कलमकारों ने गेहलोद का पुष्प माला पहनाकर साफा बंद कर अभिनंदन किया।कार्यक्रम के दौरान सतवास रेंजर एन एस भूरिया, कांटाफोड़ रेंजर ऋतु चोधरी, रमाकांत मिश्रा, रामेश्वर तिवारी,पुरुषोत्तम बियानी, संतोष चौबे, सुशील पसारी, मुकेश राठौर, ब्रजमोहन तिवारी, द्वारका प्रसाद शर्मा, हरीश जोशी, सोहन राठौर, दीपक धारीवाल, आशीष तिवारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।