जिस प्रकार ज्योतिरादित्य सिंधिया को इंजेक्शन उपलब्ध कराए हैं उसी तर्ज पर हमे भी उपलब्ध कराए…
देवास । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने पत्र लिखकर कलेक्टर श्री शुक्ला से मांग की है कि जिस प्रकार राज्य शासन के द्वारा भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को 10000 इंजेक्शन उपलब्ध कराए हैं वैसे ही शहर कांग्रेस को रेमदेसीविर के 950 इंजेक्शन एवं ट्रोसिलिजुमेन 400 के 50 इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाए जिससे हम पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा के हाथों उन जरूरतमंद मरीजों को यह इंजेक्शन पहुंचा सके जो आर्थिक रूप से कमजोर होकर कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से संघर्ष कर रहे हैं । इन इंजेक्शनो का जो भी मूल्य होगा आप हमें कंपनी एवं स्टॉकिस्ट का नाम बता दे हम तत्काल उसे चेक के माध्यम से भुगतान कर देंगे।
श्री राजानी ने बताया कि आज कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति बड़ी भयानक हो चुकी है, इंजेक्शन बाजार में नहीं मिल रहे हैं । स्टॉकिस्टों के माध्यम से पता चला है कि आपके माध्यम से इंजेक्शन आ रहे हैं और आपके द्वारा उन्हें विभिन्न चिकित्सालय में उपलब्ध कराया रहे हैं। आज बाजार में रेमडेसीविर एवं ट्रोसिलिजुमेन उपलब्ध नहीं है लोग इन इंजेक्शनो के लिए परेशान हो रहे हैं इसके चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। अस्पतालों में जगह नहीं है कई मरीज अपने घर पर इलाज करा रहे हैं ऐसे में उन्हें उक्त इंजेक्शन उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह भाजपा सांसद श्री सिंधिया को इंजेक्शन दिलाये गए हैं वैसे ही हमें भी शीघ्र दिलाये जाएंगे।