देवास। वर्तमान में चल रही आपदा की घड़ी में जहाँ एक ओर हर कोई अपने स्तर से सेवा कार्य में लगा है तो दूसरी ओर कुछ लोग इस आपदा को अवसर में बदलते दिखाई दे रहे है। शहर के सिविल लाइन रोड पर स्तिथ उत्कृष्ट विद्यालय के पास कल शाम एक युवक व युवती को कोरोना के इलाज मे उपयोग होने वाले रेमङेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़ा गया थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक का नाम अंकित निवासी देवास व युवती का नाम पूजा कलासिया पिता देवीसिंह उम्र 20 साल नि. ग्राम बारोली थाना सोनकच्छ हाल मुकाम 66 राजारा देवास है। पुलिस द्वारा कल शाम लगभग 7 – 7:30 बजे दोनों आरोपियों को उत्कृष्ट विद्यालय (क्रमांक 02) के पास रेमेडिसिवर की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया। आरोपियों की खिलाफ पुलिस ने धारा 269,270 धारा3/7 आवश्यक वस्तु , 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल आदि धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण को उप निरक्षक पवन यादव ने विवेचना में लिया है।