बागली से रावजी गुराडिया मार्ग लगातार हो रही बारिश से मार्ग हो रहा है अवरुद्ध जटाशंकर पंचायत में आने वाले करीब ग्राम कीर्तन खेड़ी कोटडा जटाशंकर साल खेतिया करीब 10000 लोगों को आने जाने में होती है परेशानी कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया उसके बाद भी आज तक पुल निर्माण नहीं हुआ है क्षेत्र के तरुण गोस्वामी सुरेश जयसवाल चंदन नट एरिया एडवोकेट विजय यादव बालू जामले दिनेश किराडे लोकेंद्र दरबार महेंद्र डाबी विशाल नेट एरिया आदि ने जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग की है
?उतम आचार्य बागली