• इंदौर-मुंबई नेशनल हाईवे पर महू बायपास फाटा के पास पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा
नारकोटिक्स विंग इंदौर ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस गिरफ्त में आए चार तस्करों से 20 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है। आरोपी सब्जी की आड़ में 80 किलो गांजा छिपाकर इंदौर में सप्लाई देने आए हुए थे। आरोपियों के तार मप्र सहित अन्य प्रदेशों के तस्करों से जुड़े हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
नारकोटिक्स विंग के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार तस्कर पिकअप (एमपी 45 एलए 0778) में लौकी के बीच में गांजे को छिपाकर ले जा रहे हैं। तस्कर इंदौर-मुंबई नेशनल हाईवे महू बायपास फाटा के पास किसी को इसे देने वाले हैं। सूचना के बाद टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोका तो उसमें से बहुत सारी लौकी मिली।
वाहन में मस्तान उर्फ कासिम पिता हमीद खान निवासी बालसमुंद खरगोन, आशिफ पिता रफीक खान निवासी बालसमुंद, प्रकाश पिता उकिया भूरिया निवासी रूपाखेड़ा झाबुआ, लील सिंह पिता मकना सिंह भाबोर, सल्लामहुडा झाबुआ सवार थे। लौकी के पैकेट खोलकर चेक किया तो इनके बीच 80 किलो गांजामिला।
पुलिस के अनुसार गांजे की कीमत 20 लाख रुपए है। पुलिस ने गांजा, पिकअप वाहन जब्त कर तस्करों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सब्जी की आड़ में अन्य प्रदेशों के तस्करों को भी गांजा खरीदने-बेचने का काम करते थे। इनके संबंध अन्य राज्यों के तस्करों से भी होना पाया गया है।