सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)शासन प्रशासन लाखों करोड़ों रुपए वनों की सुरक्षा के लिए पानी की तरह खर्च कर रहा है कि जंगल हरा भरा रहे जंगल बचा रहे लेकिन चंद कदमों की दूरी के पास वन विभाग की वन चौकी होने के बाद भी सागवान के पेड़ों को काटा जा रहा है घावटी लगाई जा रही है
अतिक्रमणकारियों द्वारा पेड़ों की टहनियां रखकर अपनी अपनी सीमाएं अतिक्रमणकारियों ने बांधी ली है यह नजारा हमको वन परिश्रेत्र कमलापुर की वन चौकी धनतलाव पर देखने को मिला है वन विभाग की वन चौकी चंद कदमों की दूरी पर है और अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है हरे भरे सागवान के बड़े-बड़े पेड़ो को काटे जा रहे हैं घावटी लगाई जा रही है और वन विभाग को खबर तक नहीं होती है बाद में कटे हुए पेड़ों पर हंबल नंबर डाल कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली जाती है इस कटे हुए जंगल को नेशनल हाईवे 59 ए के रोड पर से भी देखा जा सकता है जब रोड पर सही कटे हुए जंगल दिख रहे हैं अतिक्रमण दिख रहा है तो अंदर जंगल के क्या हालत होंगे या तो भगवान भरोसे हैं जब इस संबंध में डिप्टी रेंजर श्रीकाँँत दीक्षित डिप्टी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें पट्टे मिल गए हैं और उनके ऊपर मामले भी दर्ज किए गए हैं हमने पहले भी वहां पर अतिक्रमण हटाया था जब इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ बागली अमित सोलंकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों के ऊपर वन अपराध का मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर चालान प्रस्तुत करें