बागली(सुनील योगी) – पुंजापुरा कांटा रोड मार्ग पर स्थित पलासी गांव के नजदीक काला पहाड़ के पास वही के दबंग आदिवासी नाहर सिंह द्वारा 1 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर वन का सफाया कर कब्जा कर लिया और खेती की पूरी तैयारी कर ली यह जानकारी बागली उप वन मंडल स्टाफ को लगी यहां की दबंग रेंजर अधिकारी अपनी टीम लेकर वहां पहुंची और जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को मुक्त करने का नौटंकी खेल दिखाया भी सही लेकिन अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद वाहवाही लूटने वाला उप वन मंडल विभाग जैसे ही वहां से निकल कर आया 10 मिनट बाद संबंधित अतिक्रमण कारी ने ट्रैक्टर की मदद से जेसीबी द्वारा किए गए कंटूर गड्ढे समतल करके फिर से अतिक्रमण कर लिया है कक्ष क्रमांक 746 में हुई है नौटंकी किसी भी अपराधी को पकड़ नहीं सकी ना ही प्रकरण बना सकी इस मामले में 1 बीट गार्ड को निलंबित अवश्य किया है! जब इतनी बड़ी टीम कुछ नहीं कर सकी तो वह बेचारा बीट गार्ड निहत्था क्या करता कई दिनों से उसे कह रहे थे या अतिक्रमण हटाओ अब पूरी टीम गई तो भी नतीजा जीरो