बागली। वर्तमान मे फैल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण एवं संक्रमण से हो रही जनानी को देखते हुए बागली एसडीएम अरविंद चौहान एवं जनपद सीईओ अमित कुमार व्यास द्वारा मोर्चा सम्भालते हुए बागली अनुविभाग अंतर्गत प्रत्येक चिन्हित गांवों में डोर टू डोर घर-घर पहुंचकर कोविड- 19 का सर्वे करने के लिए 6 टीम गठित की गई है।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग ,पंचायत, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल की गई है।
बागली अनुविभाग में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण व तेजी से हो रही मृत्यु के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए एसडीएम द्वारा टीम गठित की गई है।
जो कि घर घर पहुंच कर कोविड-19 सर्वे की करेगी। जिसमें टीम द्वारा परिवार के लोगों के स्वस्थ्य कि जानकारी लेकर चिन्हित किया जाएगा जिस पश्चात संबंधित व्यक्ति को मेडिसन किट घर तक पहुंचाया जाएगा। सर्वे की शुरुआत शुक्रवार सुबह एसडीएम अरविंद चौहान व जनपद सीईओ अरविंद कुमार व्यास द्वारा चापड़ा पंचायत भवन पर टीम के सदस्यों को समझाइश देकर रवाना किया गया। सर्वे की शुरुआत चापड़ा से की गई, जहां पर टीम द्वारा डोर टू डोर घर-घर पहुंचकर सर्वे किया जाएगा।
✍️ नरेंद्र चौहान की रिपोर्ट