देवास। संस्था श्री प्रथमेश्वर द्वारा टीका उत्सव के अंतर्गत टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संस्था संस्थापक नीरज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक गायत्री राजे पवार, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल के आव्हान पर वार्ड क्रमांक 1, 2 एवं 3 में 14 अप्रैल को प्रातः: 9 से शाम 5 बजे तक स्थानीय मक्सी रोड़ स्थित सतपुड़ा स्कूल के सामने विधायक कार्यालय आवास नगर तुलजा विहार में बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर टीका उत्सव स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत 45 वर्ष से ऊपर के समस्त नागरिकों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। संस्था ने वार्ड के समस्त रहवासियों से आवश्यक रूप से टीका उत्सव में टीका लगवाने की अपील की है।