देवास। ग्रौ इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क पैन कार्ड, जीरो खाता बैलेंस, आयुष्मान कार्ड, मृदा कार्ड आदि बनाए जा रहे है। इसी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 39 में विधायक गायत्री राजे पवार के निर्देशानुसार वार्ड के पूर्व पार्षद बाली घोसी द्वारा कैम्प लगाया गया। जिसमें वार्डवासियों ने विभिन्न योजनाओं के कार्ड के साथ अपने खाते खुलवाएं। कार्यक्रम के मुख्य रूप जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, राजेश यादव, मनीष सोलंकी, गट्टू मामा, हबीब घोसी, अशोक शर्मा, विजय जेसल, काके पंजाबी, रमेश विजयवर्गीय, जाकीर राणा, इकबाल शानी, श्याम परमार, सूरज नागर, शाहिद शेख सहित वार्डवासी उपस्थित थे। संचालन इस्माइल नजर ने किया।