कन्नौद: शासकीय सिविल चिकित्सालय को क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा ने विधायक निधि से एंबुलेंस की सौगात दी है एंबुलेंस सौगात कार्यक्रम के अवसर पर विधायक शर्मा ने एंबुलेंस की चाबी डॉ राजकुमार बारवाल को सौंपी है।विधायक आशीष शर्मा ने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर स्थित कन्नौद एवं खातेगांव शासकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के साथ-साथ आधुनिक संसाधनों की बहुत सी कमिया है जिनको समय रहते पूरा करने के लिए हम संकल्पित है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता जन मौजूद थे।
चंचल भारतीय✍️
