आष्टा (विक्रम ठाकुर) – विदित रहे करोड़ो की लागत से बनी आष्टा सिविल अस्पताल की बिल्डिंग पर्याप्त संसाधन ओर विशेषज्ञ डाक्टरो की कमियों के कारण केवल शोपीस बन कर रह गयी थी, की भाजपा की सरकार आते ही क्षेत्रीय विधायक रूगनाथ सिंह मालवीय के प्रयासों से निरन्तर जहाँ क्षेत्र को सौगाते मिल रही है , वही आष्टा सिविल अस्पताल में भी अब निरन्तर चिकित्सा के संशाधनों की बढ़ोतरी हो रही है , चिकित्सा संशाधनों की सौगाते मिल रही है ,
आज आष्टा सिविल अस्पताल में पैथोलॉजी जांचों ओर नेत्र जांचों के लिए नवीन तकनीक की मशीनों का लोकार्पण एक बानगी के रूप में देखी जा सकती है,
लगभग 65 पैथोलॉजी जांचे इन नवीन मशीनों से अब सम्भव हो सकेगी, वही नेत्र से सम्बंधित मरीजो के लिए भी नवीन मशीनों से आँखों की जांचे चश्मे की नम्बर निर्धारण आदि की सुविधा अब आसानी से हर मरीज को मिल सकेगी ।
आज मशीनों के के लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रूगनाथ सिंह मालवीय, के मुख्य आतिथ्य में जनपद प्रधान धारा सिंह की अध्यक्षता में ओर सभी भाजपा के मंडल अध्यक्षो की व अनेको भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत लोकार्पण हुआ । वही विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की प्रयाप्त पदस्थापना और सिटी स्केन मशीन के लिए भी कटिबद्ध हु, जल्द ही अस्पताल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक मेडिकल ऑफिसर प्रवीर गुप्ता और पूरे स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन अतुल शर्मा और तरुण राठौर द्वारा किया गया , वही आभार विशाल चौरसिया द्वारा किया गया ।