हाटपिपलिया। ग्राम करनाखेड़ी मे माध्यमिक विद्यायल भवन का भूमिपूजन क्षेत्रिय विधायक मनोज चौधरी द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया। जिसके तहत विधायक द्वारा विद्यालय को बाउण्ड्री वाल और बोरिंग की सौगात दी गई। इस गरिमामय कार्यक्रम में सरपंच महोदय सालिगराम जी गौड़,पूर्व सरपंच भगवान सिंह जी राठौड़, प्र.अ.दिनेश सिंह सिसौदिया,सचिव हरि नारायण जोशी, दिनेश जी सिसोदिया, मिश्रा मैडम, सहायक सचिव मनीष, धर्मेंद्र व्यास, शकुंतला मिश्रा, रूपकला सेंधव, दिनेश गौड़,बलराम चौधरी,संजय जावरिया, मनोज शर्मा, दिलिप पटेल एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
?️नरेंद्र चौहान