देवास। नवरात्री के पावन अवसर पर माताजी टेकरी सीढी द्वार के पास नगर निगम एनयुएलएम शाखा के स्व-सहायता समूहो द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओ की प्रदर्शनी का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी शुभारंभ के अवसर पर देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, एस.डी.एम. प्रदीप सोनी, उपायुक्त तनूजा मालवीय उपस्थित रहे। लगाई गई प्रदर्शनी मे स्व-सहायता समूह सदस्यो द्वारा निर्मित वस्तुऐं मैकरम, हेण्ड क्राफट, पापड, आचार, पूजन सामग्री, रेक्जिीन बेग, डेकोरेटिव आयटम, सोफट टॉयज, चूडी, ज्वैलरी एवं म्यूरल आर्ट, हाथ से बनी मोजडी, मास्क एवं सेनेटाईजर तथा स्वल्पाहार के लिये साबुदाना खिचडी, आलु की चिप्स आदि के स्टॉल लगाये गये है।
विधायक द्वारा प्रदर्शनी मे लगे स्टॉलो का निरीक्षण कर समूहो के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी मे सामग्री की प्रशंसा करते हुये विधायक द्वारा समूहो से सामग्री भी क्रय की गई। विधायक द्वारा सामग्री क्रय करते हुये शहरवासी व आने वाले श्रद्धालुओ को एक संदेश भी दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता भरत चौधरी, गणेश पटेल, भरत व्यास, राजा भाटिया आदि सहित निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, उपयंत्री जीवन रावत, विशाल जगताप, गिरजेश शर्मा, समीर शेख सहित कई लोग उपस्थित रहे।