देवास। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में बन रहे 250 बेड के नवनिर्मित रेड क्रॉस कोविड-19 सेंटर का आज प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर व विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा अवलोकन कर निरक्षण किया एवं कोविड केयर सेंटर को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्थापित करने के साथ मरीज़ों के लिए शुरू करने के दिशा – निर्देश दिए।इंडस्ट्रियल एरिया में बन रहे कोविड सेंटर में 250 में से लगभग 100 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे वही सेंटर पर इप्का लेबोरेटरी द्वारा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री चंद्रमौली शुक्ला एसपी शिवदयाल सिंह गुर्जर नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी व पदाधिकारी उपस्तिथ रहें।