कन्नौद: बेटी को किडनी देकर बचाई जान। करीब 1 वर्ष पूर्व श्रीमती राधिका पति नितेश शर्मा निवासी गुलाब बिहार सीहोर की दोनो किडनी खराब हो गई थी। लॉकडाउन लग जाने के कारण इलाज नहीं मिलने के कारण तबीयत और बिगड़ने लगी उसके बाद दिसंबर माह में जांच रिपोर्ट के दौरान पता चला कि किडनी ट्रांस्प्लांट करवाना बहुत जरूरी है।देवास जिले के कन्नौद निवासी शिवशंकर शर्मा को जैसे ही अपनी बेटी राधिका व पुत्र भरत शर्मा ने बताया , वैसे ही उन्होंने अपनी बेटी को किडनी देने का निर्णय दिया। मेडिकल जांच करवाने के बाद 18 मार्च को उन्होंने अपनी बेटी को राजधानी के निजी अस्पताल में किडनी डोनेट कर एक नई मिसाल दी है।
चंचल भारतीय✒️

पिता शिवशंकर शर्मा