भौंरासा(अभय नागर) धूमधाम से मनाया सिस्टर निवेदिता जन्म समारोह विवेकानंद युवा महामंडल , इंदौर व विवेकानंद पाठ चक्र, डकाच्या जिला देवास द्वारा सिस्टर निवेदिता का जन्म समारोह का आयोजन माधव बाल विद्या मंदिर, डकाच्या में आयोजित किया गया
आयोजन में सिस्टर निवेदिता के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के महान जीवन आदर्श पर चलते हुए सिस्टर निवेदिता जी ने अपना जीवन भारत देश के लिए समर्पित किया, युवा उनके बताएं मार्ग पर चलकर भारत को महान बना सकते हैं , विवेकानंद पाठ चक्र प्रभारी राकेश कुमावत ने सभी बच्चों को इस अवसर पर खेल क्रवाकर चॉकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव, कमल वर्मा, सरदार यादव आदि उपस्थित थे। महामण्डल अध्यक्ष आर एस भाटीया ने इस कार्य की सरहारना की।
