• सेवा एवं परोपकार करते हुए जैन समाज ने मनाई महावीर जयंती….
घरों पर फहराया जैन ध्वज , जलाएं दीपक एवं किया आध्यात्मिक अनुष्ठान
देवास । जियो और जीने दो का आज के युग में प्रासंगिक बन चुका दिव्य संदेश देने वाले जैन जगत के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक दिवस महावीर जयंती जैन समाज ने घरों पर रह कर ही मनाई । विश्व आरोग्य एवं विश्व शांति के लिए हर घर पर दिनभर प्रार्थना का दौर चलता रहा । समाज जनों द्वारा जरूरतमंदों को दान के रूप आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त सेवा एवं परोपकार के कई पुण्य कार्य भी किए । पूर्व में भी जैन समाज द्वारा 2 लाख 15 हजार राशि के 10 आईसीयू बेड नए कोविड सेंटर को प्रदान किए गए थे । समाजजनों ने करीब 2 लाख रुपए की राशि एकत्रित कर जरूरतमंदों को प्रदान की । शोभायात्रा के स्थान पर आत्मा की शोभा बढ़ाने वाले जप एवं तप किए गए । सामूहिक भोजन के स्थान पर प्रभु भजन को प्राथमिकता दी गई । घरों पर जैन ध्वज फहराया गया तथा दीपक जला कर रोशनी की गई ।
सभी समाज जनों ने कोरोना महामारी का संपूर्ण विश्व से छुटकारा दिलाने की प्रभु से अंतर्मन से प्रार्थना की ।
महावीर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष दीपक जैन , महासचिव शैलेंद्र चौधरी एवं सचिव संजय कटारिया ने आध्यात्मिक रूप से शालीनता पूर्वक महावीर प्रभु जन्म कल्याणक मनाने हेतु समाज जनों के प्रति आभार व्यक्त किया है । उक्त जानकारी संचालक विजय जैन एवं भरत चौधरी ने दी ।