कन्नौद: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों द्वारा संस्था कि मुख्य दादियों राजयोगिनी दादी जानकी जी,राजयोगिनी दादी गुलजार जी,राजयोगिनी दादी ईशु जी की स्मृति में पौधारोपण किया गया।इस कार्यक्रम में बी. के. पवित्रा, बी. के. श्रद्धा, बी. के.अरुणा, पुष्पा यादव, बी. के. छगन, बी. के. सालिग्राम आदि बहन भाई शामिल हुए।
✍️चंचल भारतीय