सोनकच्छ(अभय नागर) :- विगत दिनों कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है । कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा दृश्य सामने आया है । चुन चुन कर हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है। यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है । बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति से खड़ा है। लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमलों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने शनिवार को नगर के डाक बंगला चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवादियों का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया । बजरंगीयों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए । पुतला दहन कर बजरंग दल ने यह संदेश दिया की कश्मीरी हिंदुओं के साथ पूरा देश खड़ा है । इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अजय पाटनी, नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश मंसूरिया, नगर मंत्री मोनू मकवाना संयोजक राजवीर सिंह, गोपाल पटेल अर्निया, कुलदीप तालदी सहित बडी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।