ग्राम बिलोदा में स्व.श्यामजी होलानी कांटाफोड़ (पूर्व विधायक बागली) व स्व.रेवाराम जी पटेल (ग्राम बिलोदा) की स्मृति के समापन अवसर पर वीर तेजाजी क्लब बिलोदा द्वारा रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार 21000 रुपये तरुण क्रीड़ा खातेगांव एंव द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपये चंद्रक्रेशर बांध कांटाफोड़ ने जीता।आयोजन में लगभग 50 से 60 टीमो ने आसपास के अंचलों से भाग लेकर युवा खिलाड़ियों अपना प्रदर्शन बताने का मिला अवसर तहसील खातेगांव के एक छोटे से ग्राम बिलोदा में अनेक बार दिन (डे) व रात्री (नाइट)क्रिकेट आयोजन प्रति वर्ष होते आये है उसी प्रकार इस बार भी रात्रिकालीन क्रिकेट ग्राउंड सभी दिशाओं से खचाखच क्रिकेट प्रेमियों से भरा नजर आया व दर्शकों ने खिलाड़ियों का देर रात तक उत्सावर्धन करते रहते दिखाई दिए अतिथियो ने अपने अपने उद्बोधन में श्री होलानी जी व श्री पटेल यादगार पलो ताजा किया एंव सम्पूर्ण समिति को बधाई देते नजर आये।आयोजन के संरक्षक मोहन बिलोदा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस खातेगांव व वीर तेजाजी क्लब समिति अध्यक्ष अनिल दुकतावा,उपाध्यक्ष निर्मल चवेल,कोषाध्यक्ष रामनिवास बैरागी,सचिव विनोद भुनानिया,सहसचिव राहुल बेनीवाल,खेलमंत्री भरत वर्मा व ग्रामीण जन प्रतियोगिता के मुख्यतिथि डॉ ओम जी पटेल (जनपत अध्यक्ष कन्नौद),अध्यक्षता मनोज जी होलानी(पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद कांटाफोड़),विशेष अतिथि कैलाश जी कुंडल (पूर्व विधायक),विशेष अतिथि गौतम बंटू जी गुर्जर(पूर्व जिला योजना सदस्य) व आमंत्रित अतिथि पीसीसी सदस्य सुनील यादव,अजय गुर्जर,राजेश विश्नोई, सौरभ माल्या,राजवीर कुड़िया,भगतराम पटेल,कचरू पटेल,चिमना बांता,श्रीनिवास सरपंच,नरेन्द्र राजावत,मुकेश मीणा,गंभीर पटेल,रामगोपाल कुड़िया,महेश दीक्षित,कैलाश दुकतावा,मनोज पटेल,दिनेश जाखड़,किसान रंजीत,किशोर गोल्या,राजपालसिंह टाडा,रामेश्वर पटेल महेश पटेल,कपिल लाठी,भगवत पंवार, व सभी आमंत्रित अतिथि गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुवे। इस अवसर पर आयोजन समिति श्री किशनलाल जी पटेल,मोहन बिलोदा,रामभरोस संतोष,मोतीलाल राजेश अनिल सुनील मुकेश कपिल आनंद निखिल जलज वीरू दुकतावा,संदीप मयंक चवेल,रामनिवास पवन विजय पंकज अनिल अमन बैरागी,विनोद भारत भुनानिया,कपिल गंभीर बेनीवाल,गोलू निकुंज अर्जुन सोनू पटेल,ओमप्रकाश अर्जुन राजेश धनगर,लखन गुर्जर,अनूप जायसवाल,अभिषेक डाबी,मोहन प्रजापत,कालू महेश राठौर,कैलाश कड़वाल,मायाराम धनोरे,संतोष मंडराई व सभी संम्मानीत साथीगण व दर्शकगण व खिलाड़ी बंधुओ में हुवा।
?️बालकृष्ण शर्मा