• वैक्सीनेशन किए जाने से कोई दुष्परिणाम नहीं है : आयुक्त
देवास। कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय विक्रम सभा ऑडिटोरियम में 18 प्लस एवं 45 प्लस से अधिक उम्र के लोगों का अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन का कार्य हो इस हेतु लोगों में जन जागरूकता लाई जाने के लिए एवं 100 प्रतिशत टीकाकरण हो इस उद्देश्य को लेकर गठित दल का प्रशिक्षण नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान की उपस्थिति में रखा गया। नोडल अधिकारी उपायुक्त तनूजा मालवीय, डॉ पवन माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारियों के साथ टीम लीडर के रूप में बीएलओ आशा कार्यकर्ता, आईईसी मेंबर जन अभियान परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण डॉ रश्मि दुबे के द्वारा दिया गया
प्रशिक्षण के दौरान टीकाकरण के सभी नियम उद्देश्य एवं फैलाई गई भ्रांतियों के बारे में उपस्थितगणों को बताया गया कि वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य है। वैक्सीनेशन किए जाने से इसका कोई दुष्परिणाम नहीं है। टीका पूर्णत: सुरक्षित है टीकाकरण किए जाने से आम नागरिक कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। डॉ रश्मि दुबे द्वारा सभी तरह की बातें बताई गई। इस दौरान आयुक्त ने अपील की है कि आम नागरिक जो 18 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक है वह निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। आयुक्त ने यह भी बताया कि हमने इस महामारी में अपनों को खोया है इसलिए आप सभी से अपील है कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर आने से पहले पूरी तरह से टीकाकरण हो इस उद्देश्य को लेकर प्रत्येक परिवार के सदस्य को जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं वे टीका अवश्य लगवाएं।