देवास। जिले में अतिवृष्टि को देखते हुए कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने नगर निगम देवास एवं नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी जलजमाव की स्थिति ना बने इसका ध्यान रखा जाए ।उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम की सफाई टीम लगातार नालियों की साफ सफाई करते रहें और पानी का बहाव निरंतर बह कर निकल जाए कहीं भी जलजमाव की स्थिति ना हो इसका ध्यान रखें।

नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया है कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर नगर निगम की टीम द्वारा बारिश के दौरान भी शहर में निरंतर साफ सफाई की जा रही है जहां भी नाले नालियां चोक हैं उनको साफ किया जा रहा है। साफ सफाई के दौरान नगर निगम की टीम द्वारा विशेष सावधानियां भी बढ़ती जा रही है।