
देवास । सोनकच्छ तहसील के ग्राम एनाबाद में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व समस्त क्षेत्रवासियों ने अमर शहीद सुरेंद्र सिंह एनाबाद का 15 अगस्त के अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिसमें एनाबाद सरपंच विजेन्द्रसिंह गोहिल , करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह बिसाखेड़ी , टोंक तहसील अध्यक्ष शमशेर सिंह चौबारा व सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
मीडिया से बात करते हुए राहुलसिंह नागपचलाना ने बताया कि अमर शहीद सुरेन्द्र सिंह गोहिल का बलिदान लाखों युवाओं को पीढ़ियों तक देशसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा और घोषणा की के अब करणी सेना प्रतिवर्ष 28 नवम्बर को सुरेन्द्र सिंह का बलिदान दिवस मनायेगी।
आयोजन कर्ता अजय सिंह राठौड़ , गोपालसिंह , लाखनसिंह व लोकेन्द्रसिंह ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार माना ।