देवास। शहर के आनंद ऋषि नगर निवासी मोंटू मण्डल पिता आनंद मंडल उम्र 33 वर्ष के घर पर आज बुधवार को करीब 12.30 बजे अचानक आगजनी की घटना हुई। मोंटू के अनुसार आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है। जिसके बाद करीब ढाई बजे मोंटू ने पडोसी शैलेश महाजन के साथ कोतवाली थाना जाकर आगजनी की सुचना दी। जिस मामले की कायमी उपनिरिक्षक राकेश कुमार ने की वही जाँच सहायक उपनिरिक्षक प्रदीप राय को सौंपी गयी।
मोंटू ने कोतवाली थाना जाकर आगजनी की सुचना देते वक़्त बताया कि वह जय इंटरप्राइसेस में सौफे बनाने का काम करता है। आज बुधवार को करीब 12.30 बजे जब वह कंपनी में था तब उनकी पत्नी ज्योति मण्डल ने फ़ोन लगाकर उन्हें आगजनी की सुचना दी वह घर आये जब तक आस-पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सुचना दी परंतु तब तक घर का सामान जलकर खाख हो चूका था। मोंटू के अनुसार आगजनी में घर पर रखी टाटा नेक्सन कार, दो मोटर सायकल व घर में रखे आर्डर के सौफ़े के साथ फ्रिज, कूलर के साथ घर का आदि सामान जलने का नुकसान हुआ है। मोंटू के अनुसार आगजनी की घटना बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से हुई है। तथा उन्हें इस घटना का किसी पर भी कोई शक नही है।
