– मैन गेट से बीईओ कार्यालय तक सडक़ बनाने की मांग, बैठने एवं शौचालय की व्यवस्था नही
देवास। शासकीय हाई स्कूल इटावा काफी लंबे समय से विकास की राह देख रहा है। विद्यालय के चारो और हरियाली छाई हुई है, जिससे आवारा पशु आसपास विचरण करते रहते है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस विद्यालय में कुल 5 कमरे हैं, जिसमें 400 बच्चे पढ़ते है। विद्यालय परिसर में बाउण्ड्रीवाल के साथ विद्यालय पहुंचने के लिए ना तो सडक़ मार्ग है और ना बैठने के लिए बच्चों की समुचित व्यवस्था है। जिससे विद्यालय के मैदान में असामाजिकतत्वों और जानवरों डेरा बना हुआ रहता है। कुछ ऐसा ही हाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। कार्यालय में बाहर मैदान में एक और आधार कार्ड का ऑफिस खोल रखा है। वहीं दूसरी ओर वाहनों का स्टैंड बना हुआ। जिससे बारिश के कारण पूरा परिसर कीचड़मय हो जाता है। स्थिति यह हो जाती है कि पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में उक्त मैदान में मैन गेट से लेकर बीईओ कार्यालय तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य किया जाए। कार्यालय में बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नही है और न ही शौचालय की व्यवस्था है। बैठने की व्यवस्था की जाकर शौचालय की भी समुचित व्यवस्था की जाए। श्री अग्रवाल ने जिला कलेक्टर, निगम आयुक्त सहित संबंधितो से मांग की है कि इटावा स्थित विद्यालय में बाउंड्रीवाल, दो अतिरिक्त कमरे व शौचालय का निर्माण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करे। इस संबंध उन्होंने विद्यालय प्राचार्य एवं नगर निगम आयुक्त को पूर्व में पत्र लिखा था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। अग्रवाल ने पुन: विद्यालय की समस्या के निराकरण को लेकर प्रमुख शिक्षा सचिव मध्यप्रदेश शासन एवं कलेक्टर केा पत्र भेजा गया है।

