ग्वालियर में पत्रकारो के साथ की गई घटना को लेकर आक्रोश में पत्रकार संघ।
कन्नौद: आये दिन मप्र मे पत्रकारो के साथ घटनाए एवं झूठे कार्रवाई हो रही है, जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, व देश के प्रधानमंत्री के नाम कई बार ज्ञापन भी दे चुके है, उसके बाद भी आये दिन पत्रकारो पर घटनाएं व झूठे केस बढ़ते जा रहे है। ज्ञापन का वाचन अतुल गुप्ता ने किया, इस दौरान विनोद भूतड़ा ने बताया की बीते दिनों ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन होने पर पत्रकारो का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन देने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने पत्रकारो को ज्ञापन देने से रोका तथा अंग्रेजो की भांति दमन पूर्वक उनको गिरफ्तार कर लिया, जो पत्रकार संघ कतई बर्दाश्त नही करेगा। जबकि लोकतन्त्र मे जनता को भी अपनी बात रखने का व अपने हक के लिए लड़ने का अधिकार दिया गया है। लेकिन यहाँ तो ज्ञापन तक नही देने दिया, और पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इतना अत्याचार तो अग्रेजों के शासन में भी नही हुआ करता था, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद व्दारा मुख्यमंत्री के नाम तैहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पनिका को एक ज्ञापन सोपा गया। जिसमें बताया कि पत्रकार ही सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है।पत्रकार ही है जो जमीनी स्तर पर चल रही योजनाओं, घटनाओं ने शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों तक खबर पहुचाता है। लेकिन आपकी मोजूदगी मे हुई इस घटना से पत्रकारो में आक्रोश व्याप्त है, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ यह मांग करता है कि इसमे दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।
इस दोरान संभागीय उपाध्यक्ष विनोद भूतडा, ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, अतुल गुप्ता, यूसूफ खान, मांगीलाल मालवीय, चंचल भारतीय, मेहबूब खान
आदि पत्रकार मौजूद थे।
चंचल भारतीय✍️