सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की मासिक बैठक महर्षि च्यवन कीतपोस्थली चन्द्रकेशर(खेड़ाखाल) में आयोजित की गई माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया वही संभाग उपाध्यक्ष विनोद भूतडा ने अगस्त सितंबर मे प्रांतीय पत्रकार समेलन कन्नोद मे किये जाने की योजना प्रस्तुत की श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार ने संघ की गति विधि के बारे मे बताया संचालन अतुल गुप्ता ने किया आभार श्रमजीवी पत्रकार संघ के सह.सचिव दीपक शर्मा बिजवाड ने माना वही कोरोना महामारी के दौरान कन्नौद खातेगांव विधायक आशीष शर्मा व्दारा क्षैत्रवासीयो की सतत सेवा तथा मदद की उसकी सराहना करते हुये श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन पत्र भेट कर अभिनंदन किया गया इस दौरान संभाग सचिव राकेश अजमेरा, ब्लाक सचिव मांगीलाल मालवीय, ब्लांक कोषाध्यक्ष राजकुमार मोदी, वरिष्ठ पत्रकार महेश साहू, श्री राम पटेल, विजय धारीवाल राजेश उपाध्याय, सहित पत्रकार उपस्थित थे इस दौरान मंडल अध्यक्ष डाँ विजय यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शर्मा, मीडिया प्रभारी लोकेश राठौर, संरपच नरेंद्र कांसल, विजेश्वर सेवा संस्थान बिजवाड के अध्यक्ष लोकेंद्र दरबार, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, ओबीसी मोर्चा विधानसभा प्रभारी महेंद्र एस जाट, मनोज गवली, अखिलेश सिसोदिया, बालकृष्ण शर्मा ,आनंद जोशी, लल्ला राठौड, आशीष शर्मा, गजेंद्र व्यास सहित कई लोग उपस्थित थे साथ ही सहभोज भी किया