सुन्द्रेल/बिजवाड (दीपक शर्मा) । मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की मासिक बैठक ब्राम्हण समाज धर्मशाला कन्नौद मे संपन्न हुई यहाँ सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर शुभारभं किया ब्लाक अध्यक्ष मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के ओम प्रकाश परमार ने संगठन की गति विधि पर प्रकाश डाला तथा संगठन की मजबूती पर जिस तरह सभी सदस्य सक्रिय है उसका आभार माना संभाग उपाध्यक्ष विनोद भूतडा ने कहा कि हम समाचार प्रकाशन करके जनहित में अपने कार्य करते रहे तथा रचनात्मक गति विधि मे भी सक्रिय रहे ब्लाक सचिव मांगीलाल मालवीय वरिष्ठ पत्रकार महेश साहू ,शिवराम यादव,अतुल गुप्ता ने भी संबोधित किया।
• सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ सम्पन्न
ब्लॉक सह.सचिव दीपक शर्मा, सुन्द्रेल का रामदेवरा तथा साँवरिया जी राजस्थान के दर्शन मोटरसाइकिल से 1100 किलोमीटर की यात्रा करके आने पर पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया वही आर्केस्ट्रा संचालक गायक शांतनु कचोले व नये सदस्य विजय धारीवाल, राजेश उपाध्याय का भी पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया कार्यकृम का आभार आदित्य श्रोत्रीय ने माना इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मेहबूब खान, संभाग सह.सचिव राकेश अजमेरा,चंचल भारतीय, श्री रामपटेल,राजेद्रं दूबे,राजेश परमार रितेश डाबी, राजकुमार मोदी आदि मौजूद थे कार्यकृम का समापन सहभोज के साथ हुआ।