भोरासा (अभय नागर)। बाबा भवरनाथ जी महाराज की पावन नगरी भोरासा में मंगला शासन परम पूज्य अनंत श्री विभूषित श्रीमद् जगतगुरु रामानूजाचार्य श्री नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी जी पावन सिद्ध धाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग इंदौर श्री कृष्णा प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं खोरासा गुजरात से पधारे स्वामी श्री श्यामा नारायण आचार्य जी महाराज का नगर आगमन पर माहेश्वरी समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। स्वामी जी आज कन्नौद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड़ , सीहोर प्रवास से होते हुए नगर भोरासा में पधारे जहां पर इनके सानिध्य में भजन संध्या एवं झूला उत्सव का कार्यक्रम भोरासा माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित किया गया था वही आपको बता दें की गुरु महाराज पिछले वर्ष भी यहां पधारे थे जहां पर बाबा श्री भवरनाथ जी मंदिर पर झूला उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जैसे ही शाम 4:00 बजे गुरुवर को भोरासा फाटे पर से नगर में प्रवेश हुआ वहां से माहेश्वरी युवा संगठन के लोग गुरुवर का स्वागत करके गुरुवर के आगे आगे ढोल धमाकों के साथ केसरिया झंडा लिए गुरुवर के आगे आगे एक रैली चल समारोह के रूप में चल रहे थे यहां चल समारोह जैसे ही भौरासा बस स्टैंड पहुंचा यहां पर माहेश्वरी समाज के लोगों द्वारा गुरुदेव का पुष्प माला पहना कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया यहां से चल समारोह के रूप में गुरुदेव अनिल मंत्री के गृह निवास पर लाया गया यहां अगवानी में बच्चे महिलाएं पुरुष सभी के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी जैसे ही आगमन हुआ वैसे ही पुष्प वर्षा वह गुरुवर की आरती उतारी गई इस के पश्चात अगवानी कर रहे माहेश्वरी समाज के लोगों द्वारा भजन भी गाया गया।

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं…भजनों के साथ गुरु की अगवानी करी गई इसके पश्चात शाम 8:00 बजे महेश्वरी धर्मशाला में लाया गया यहां पर प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री के द्वारा भजनों की प्रस्तुति के साथ गुरुवर की अगवानी की गई यहां पर गुरुवर द्वारा अपने मुखारविंद से प्रवचन दिये गए जिसका सभी ने श्रवण किया इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के समस्त समाज जन मौजूद रहे वही नगर में गुरु का माहेश्वरी समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने घरों से भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वही कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मंत्री के द्वारा किया गया इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश मंत्री के द्वारा समाज की तरफ से गुरुवर का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर नगर परसाई संजय कुमार जोशी, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, परिषद उपाध्यक्ष जीवनसिंह ठाकुर, भौरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला के द्वारा गुरुदेव का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया वही इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के रमेशचंद्र इनानी, रमेशचंद्र जाजू, रमेशचंद्र हेड़ा, महेश बल्दवा, प्रदीप मंत्री घनश्याम लाहोटी, पुरुषोत्तम भुतडा, प्रहलाद झवर, श्याम बजाज, राजेश चीचानी, आशीष परतानी, प्रदीप बजाज, संजय जाजू ,नारायण मंत्री, राहुल मूंदडा, पंकज जाजू, मुकेश परतानी, मनीष चीचानी, गोविंद जाजू, मनीष इनानी, लल्लू चीचानी, विजय जाजू, नितिन साड़ला, सोनू जाजू , शोभित लाहोटी, आदि समाज जन मौजूद रहे।