दिवंगतों की आत्म शांति एवं सुख-समृद्धि की कामना को लेकर किया गया महायज्ञ
देवास।भट्ट बावड़ी स्थित श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर कोरोना बीमारी से रक्षा एवं दिवंगतों की आत्मशांति के लिए मंदिर समिति द्वारा कोरोना के नियमों का पालन करते हुए पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ आयोजन किया गया था जिसकी पूर्णाहुति आज दिनांक 10 को हुई। आचार्य सुभाष शर्मा एवं मंदिर पुजारी गणेश दुबे ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जिन परिवार के सदस्य देवलोक पहुंच चुके है उनकी आत्मशांति, उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने एवं आने वाले कोरोना की तीसरी लहर जिसकी आशंका जताई जा रही है उस खतरे से भगवान हम सबकी रक्षा करे व सबका कल्याण हो, सब सुखी रहे इसी उद्देश्य के साथ महायज्ञ किया गया। मंदिर समिति द्वारा आयोजन में पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया व महायज्ञ में जितने भी जोड़े बैठे है सभी ने वैक्सीन लगवाई हुई है।