देवास। कोरोना के बढते संक्रमण की रोकथाम के लिये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा निरंतर सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 21, 22, 24, 25, 26 एवं सिविल लाईन, जयश्री नगर मेन रोड, कैलामाता मेन रोड, बजरंग नगर, मिश्रीलाल नगर, मिश्रीलाल नगर एक्सटेंशन, मुख्य मुक्तिधाम एवं आडा कांकड मुक्तिधाम, जिला कोर्ट एवं तहसील कार्यालय, जिला चिकित्सालय पर निगम के फायर वाहनो, व ट्रेक्टर मशीनो से सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया। इसी प्रकार स्वच्छता अन्तर्गत नालियो की सफाई करवाई जाकर उनमे एंटीलार्वा का छिडकाव, फांगिग, स्वीपींग कार्य भी निरंतर रूप से टीम द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे लगाये गये लॉक डाउन के नियमो का पालन करें अनावश्यक अपने घरो से न निकले तथा आवश्यक कार्य होने पर मास्क लगाकर ही अपने घरो से निकलें एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें तथा निगम द्वारा स्थापित नवीन निर्धारित टीका केन्द्रो पर वेक्सीन अवश्य लगवायें।