• 22 जुलाई से करेंगे कलम कार्यालय कामबंद हड़ताल, दी चेतावनी
देवास। मप्र के 52 जिलों और 313 ब्लॉक जनपदों में पदस्थ ग्रामीण विकास विभाग के अमले ने आंदोलन की राह पकडक़र अपनी जायज मांगो को लेकर आंदोलन का आगाज करने का अल्टीमेटम दिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मप्र पंचायत सचिव संगठन जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक, मनरेगा कर्मी, प्रधानमंत्री आवास कर्मी, संविदा कर्मी, जनपद जिला पंचायत के समस्त कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर अपनी लंबित मांगों के निराकरण को लेकर दिनांक 22 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन करने की सूचना जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश दीक्षित को आंदोलन की रूपरेखा का ज्ञापन व सूचना देकर आंदोलन का आगाज किया है।
इस अवसर पर मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी ने कहा कि हमारी न्यायौचित मांगों को लेकर सरकार एवं उसका अमला गंभीर नही है और हम लगातार गुहार लगा रहे है और सरकार अनदेखी का शिकार ग्रामीण विकास विभाग के इस अमले को बना रही है। सरकार की इस नीति से परेशान होकर संयुक्त मोर्चा के बैनर पर आंदोलन का आगाज किया है। यह आंदोलन अगस्त क्रांति की तरह करो या मरो के तर्ज पर होगा। लगातार उपेक्षा से अवसाद ग्रस्त ग्रामीण विकास के अमले ने काम ठप्प कर ग्रामीण विकास की गतिविधियों को रोक दिया है। जोशी ने कहा कि ग्रामीण विकास का यह अमला सरकार के पास अपनी लंबित मांगों को लेकर 20 वर्षो से अधिक समय से भी संघर्षरत है। लेकिन अनदेखी की जा रही है। यहा वह अमला है जिसने अपने प्राण से मेहनत करके ग्रामीण भारत का निर्माण किया है और वहीं अपने हक अधिकार से वंचित है। जब तक प्रदेश के पंचायत सचिवों, मनरेगा कर्मियों, संविदा कर्मियों, जनपद जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ न्याय व सुनवाई नही होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 70 हजार कर्मचारियों की हुंकार और ग्रामीण विकास की ठप्प कार्य योजना सरकार के कान खोलने के लिए पर्याप्त है। इस अवसर पर पंचायत सचिव संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ठाकुर, बलराम जाट, राहुल सिंह ठाकुर, सहायक सचिव संगठन के मोहन बड़वाया, नरेन्द्र सिंह राजपूत, मनरेगा संघ जिलाध्यक्ष जतीन चौधरी, प्रधानमंत्री आवास आपरेटर संघ के मनीष पटेल, रंजना जोशी, पीसीओ संघ के दिनेश दंशोधी, उपयंत्री असिसटेंट इंजीनियर संघ के नरोत्तम शाक्य, एडीईओ संघ के महेश्वर दयाल दीक्षित, मनरेगा एपीओ भावना श्रीवास्तव, सुमन शुक्ला, राखी तिवारी, विंध्या शर्मा, अमित जायसवाल, जनपद कर्मचारी संघ के संतोष सिंह ठाकुर, शेखर बाबू, हरीश जोशी, विश्वास बघेल, महामंत्री विक्रम सिंह नागर, ईश्वर सिंह चौहान, कन्हैयालाल पटेल, भंवर सिंह यसोना, मनोहर सायल, जगदीश राजपूत, रामनिवास मालवीय, विजेश जाट, बलराम यादव, इंदर सिंह डावर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण विकास विभाग 17 अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।