देवास। सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सात दिनों का योग शिविर प्रारंभ हुआ था। यहां पर प्रतिदिन प्रात: 6.30 बजे से 7.30 बजे तक योग शिविर चला। रविवार को सुबह योग शिविर का समापन हुआ। योगाचार्य रमेश चन्द्र सोनी ने योग की विभिन्न विधाओं के बारे में प्रशिक्षण लेने आए लोगों को बताया। शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शीलनाथ धुनी पर सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल के तत्वधान में नि:शुल्क सात दिनों का योग शिविर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से प्रारंभ हुआ था। यहां पर योग की विधाएं योगाचार्य रमेश चन्द्र सोनी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताई। लगातार सात दिनों तक चले इस योग शिविर में योगाचार्य रमेशचन्द्र सोनी ने योग की अलग-अलग विधाएं बताई। साथ ही यहां पर प्रतिदिन सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक योग आयोजित किए जाते थे।शिविर का समापन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि न्यायाधीश गंगाचरण दुबे थे। विशेष अतिथि महेश चौहान थे। अध्यक्षता गुफा टेकरी के संत स्वामी माधवानंद ने की। अतिथियों ने योग और अध्यात्म पर अपने विचार रखते हुए कहा कि योग की आवश्यकता निरोगी शरीर के लिए जरूरी है। जीवन में योग एवं अध्यात्म दोनों ही आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन जय विपट ने किया व स्वागत भाषण पूर्व विधायक सुरेन्द्र वर्मा ने दिया। साथ ही मंडल के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल व ट्रस्ट के द्वारा योगाचार्य रमेश चन्द्र सोनी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर भक्त मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा, अजीत भल्ला, प्रवीण जोशी, आनंद गुप्ता, जय विपट, भगवान सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह, श्रीमती लता सहित अन्य लोग मौजूद थे।