देवास : शहर में बीते 3- 4 दिनों से हाईकोर्ट के ऑर्डर पर पुलिस द्वारा वाहन चलाने वाले नाबालिक बच्चो को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही थी। आज सुबह सयाजी द्वार पीआर मोबाइल कोर्ट लगाई गई जिसमे सिजीएम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही नाबालिक वाहन चालकों को भी पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान भारी संख्या में बिना बीमा की गाड़ी वी नाबालिक चालक पाए गए,जिसपर पुलिस व मजिस्ट्रेट ने उसके चालान काट कर उनको समझाईश दी।
दरअसल शहर में होने वाले एक्सीडेंटो में अधिकतर गाड़ियों के बीमा नही पाए जाते थे जिसपर आज सिजीम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज सुबह पुलिस द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की गई साथ ही मोबाइल कोर्ट भी लगाई गई जिससे कार्यवाही हाथो हाथ हो जाए। पुलिस द्वारा सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी , जिसमे टू व्हीलर, फोर व्हीलर, बस आदि वाहनों की चेकिंग की गई। गाड़ी की कागजी कमी पाए जाने पर व वाहनों दुर्घटना न हो के उद्देश्य से नबालिको को भी वाहन न चलाने की सीख दी गई।

कार्यवाही का सुनते ही गाड़ियों ने बदला रास्ता
सयाजी द्वार पर मोबाइल कोर्ट लगते ही व कार्यवाही की आहट होते ही वाहनों चालकों ने अपना रास्ता बदल लिया। कई वाहन तो इंदिरा गांधी चौराहे से ही सिविल लाइन साइड मुड़ गए तो वही इंदौर से देवास आ रही बसों ने अंदर वाला मार्ग पकड़ लिया